
मुहब्बत को जीतना चाहिए अक्सर यह हार जाती है
इस अहसास के चमन में कभी कभी ही बहार आती है
कभी खुशियाँ यह लाती है अक्सर ग़मगीन करती है
कभी ही चैन लाती है पर अक्सर सकूं छीन लेती है
कभी यह फूल जैसी है कभी यह धूल जैसी है
कभी सपना सा लगती है कभी यह भूल जैसी है
जब यह मुहँ मोड़ लेती है तो दिल बस टूट जाता है
इंसान जीदां तो रहता है मगर सब कुछ छूट जाता है
No comments:
Post a Comment