Showing posts with label separation. Show all posts
Showing posts with label separation. Show all posts

Thursday, August 6, 2020

क्या जानूं?

 

उम्र के बड़ते  कदम कहाँ ले जायेंगे क्या जानूं?
कौन कितने मेरे अपने    रह पाएंगे क्या जानूं?

जो बहुत क़रीब थे अब बहुत दूर नज़र आते हैं,
कितने दुःख दर्द वह और देते जायेंगे क्या जानूं?

अक्सर अब बीते दिनों की यादों में खो जाता हूँ,
कैसे वो लम्हे सपने हो कर रह जायेंगे क्या जानूं?

चाहता तो था जो दिल के क़रीब थे वो पास रहें,
वक़्त गुज़रते वो अनजाने हो जायेंगे क्या जानूं ?

उदासियों के समंदर की गहराई बढ़ती ही जाती है,
कब फिर खुशियों  के पल लौट पाएंगे कया जानूं ?

लिखने को तो बहुत कुछ है मन भरा पड़ा है जैसे,
लेकिन मेरे अपने कभी सुन भी पाएंगे क्या जानू ?

Monday, December 3, 2018

मैं ज़िन्दाँ हूँ अभी...


Sad man stock image. Image of loneliness, lonely, life - 46305085

छू  कर  मुझे  बता दो के मैं ज़िन्दाँ हूँ अभी !
वक़्त की ठोकरें लगा दो मैं ज़िन्दाँ हूँ अभी !!

वही रातें है वहीँ दिन, बस इक तुम ही नहीं,
होने का अहसास दिला दो मैं ज़िन्दाँ हूँ अभी !!


वही शहर, वही कूचें, और  रास्ते है वहीँ
तुम कहाँ हो यह बता दो, मैं ज़िन्दाँ हूँ अभी !!


तुम कुछ कहो या कहो  मैं यह कहता हूँ ,
मेरी मुहब्बत आज़मा लो, मैं ज़िन्दाँ हूँ अभी!


तेरी चाहत तेरी आरज़ू,  यह इबादत है मेरी,
अपनी वफ़ा का एहसास करा दो, मैं ज़िन्दाँ हूँ अभी !!

तेरा वस्ल, तेरी मुहब्बत, हमारी किस्मत में सही
बस मेरी यादों में  ही मुस्करा दो, मैं ज़िन्दाँ हूँ अभी!!

Friday, January 31, 2014

ग़ज़ल - भूल जाता हूँ..



तुम्हारी याद को दिल से भुलाना भूल जाता हूँ!
आदतन अपने  हालात बताना भूल जाता हूँ!!

मिलती हो तो चाहता हूँ करूँ मैं बहुत सी बातें,
तुम्हारी आँखों में खो कर सुनाना भूल जाता हूँ!

तुम्हारी खिलखिलाती हंसी में अक्सर खो कर,
मैं सारी दुनिया सारा जमाना भूल जाता हूँ!

नहीं वाकिफ हूँ मुहब्बत के रस्मों और रिवाज़ो से 
अपने पागल दिल को मैं समझाना भूल जाता हूँ!

क्या राज-ऐ-उल्फत है मुहब्बत करने वालों का,
मैं नादान समझना यह अफसाना भूल जाता हूँ !

#HindiPride

Copyright !

Enjoy these poems.......... COPYRIGHT © 2008. The blog author holds the copyright over all the blog posts, in this blog. Republishing in ROMAN or translating my works without permission is not permitted.