भूल नहीं पाता हूँ
पतझड़ मास को मैं
जब तुम से जुदा होता हूँ
ज्यों पत्ते शाख से टूटे
मैं टूटता हूँ तुम से
आशुकन लिए हुए,
हवाओं के झोंको से
उड़ता हुआ तेरा आँचल
रह रह के सदा देता है
बढते कदम यह मेरे
एक बार जकड जाते हैं
मैं रुक के देखता हूँ
तेरा आंशु भरा चेहरा
फ़िर हाँथ उठा कर
अलविदा कह देता हूँ
और चल देता हूँ
धीरे धीरे तेरा चेहरा
कहीं दूर खो जाता है
आंखों में अकस तेरा
आज भी उभर आता है
एक नासूर की तरह
यादों के घांव को
फ़िर से सहला जाता है
लगता हैं
तुम सामने ही तो हो
सब देखती समझती हो
बस
मेरे एहसासों की खामोशी को
खड़ी चुप के से निहार रही हो
2 comments:
सुन्दर कविता---कहीं कहीं टाइपिंग की गलतियां हैं उन्हें थीक कर लीजियेगा।
शुभकामनायें।
हेमन्त कुमार
हेमंत जी,
आप का बहुत बहुत शुक्रिया. झोंक आ कर लिखी थी और उसे ठीक किये बिना ही पोस्ट कर दिया..अभी थोड़ी ठीक की है गलतिया .
आशु
Post a Comment